गिरिडीह के एक ही परिवार की तीन सदस्य फूड प्वाजनिंग की हुई शिकार, तीनों हुए बीमार
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के गुजियाडीह टोला में फूड प्वाजनिंग से तीन लोग बीमार पड़ गए। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल तीनों की हालत समान्य है। फूड प्वाजनिंग के चपेट में आने से बीमार लोगों में सावित्री देवी, निशा देवी और पांच वर्षीय खुशी कुमारी शामिल है। जानकारी के अनुसार तीनों ने बदडीहा के एक होटल से 50 रुपए में मुर्गा खरीदी, और घर में तीनों ने खाया। मुर्गा खाने के बाद तीनों की हालत बिगड़ना शुरु हुआ। उल्टी और दस्त के कारण जब तीनों की हालत खराब होने लगा। तो तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। वैसे यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि होटल से आया मुर्गा का मांस अधिक पुराना था, या नहीं। लेकिन परिजनों की मानें तो जब तीनों ने मुर्गा का सेवन किया। तो उसके बाद तीनों की हालत खराब होना शुरु हुआ।