बिरनी में युवक से बाइक सवार अपराधियों ने लूटे तीन लाख रूपये
- सागर एक्सिस बैंक से तीन लाख रुपए निकाल कर बाइक से जा रहा था राजधनवार
- बटलौहिया नदी पुल के पास लुटेरों ने दिया लूट की घटना को अंजाम
गिरिडीह। गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक से तीन लाख रुपए की लूट कर ली। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम भी पहुंचे। इस दौरान एसडीपीओ पूरे मामले की जांच में जुटे हुए है। वहीं बिरनी थाना पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वार लूट का शिकार बने युवक की पहचान सागर साव के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार सागर सरिया स्थित एक्सिस बैंक से तीन लाख रुपए की निकासी कर बाइक पर सवार होकर राजधनवार जा रहा था। इसी दौरान बिरनी थाना क्षेत्र के बटलौहिया नदी पुल के पास लुटेरों ने उससे पैसे लूट लिए और फरार हो गया।
खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज
एसडीपीओ नौशाद आलम के अनुसार की एक्सिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है। वहीं सागर साव ने बताया कि वह सरिया के एक्सिस बैंक से शुक्रवार को तीन लाख की निकासी कर रुपये को बैग में डालकर धनवार की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर उनका बाइक रोक दिया और जान से मारने की धमकी देकर कैंची से बैग को काटते हुए पैसे से भरे बैग लेकर फरार हो गया। अपराधियों ने सागर का मोबाइल भी छीन लिया था।