तिसरी में एक ही परिवार के दो सदस्यों सहित तीन मिले कोरोना पाॅजिटिव
पाटलावती सेवा सदन द्वारा दी गई निःशुल्क दवा
गिरिडीह। तिसरी थाना के समीप के कोरोना पोजेटिव के परिवार के तीन सदस्यों की जांच सोमवार को पाटलावती सेवा सदन के टीम द्वारा किट के माध्यम से जांच की गई। जिसमें दो और रातनगरुदा से एक कुल तीन लोग सोमवार को कोरोना पोजेटिव पाये गये। तीनो संक्रमितों को पाटलावती सेवा सदन द्वारा निशुल्क दवा दी गई है। डॉ लक्ष्मण पांडेय ने बताया तीनो मरीज की स्थिति सामान्य है। सभी को गर्म पानी, गर्म दूध, ताजा भोजन लेने का निर्देश दिया गया है।
Please follow and like us: