गिरिडीह के बेंगाबाद में अलग-अलग सड़क हादसों में दो ट्रैक्टर चालक समेत तीन की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसे मंे तीन की मौत हो गई। पहली घटना हरिवाटांड गांव में हुआ, जहां दो चालकों की मौत ट्रैक्टर पलटने से हो गई। मृतकों में एक चालक बिहार का रहने वाला है तो दुसरा बेंगाबाद के हरिवाटांड गांव का ही रहने वाला है। घटना रविवार की देर रात का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सेवा दास और 35 वर्षीय राजकुमार हरिवाटांड गांव के किसी व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर रविवार की देर रात लोडिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हरिवाटांड गांव से गुजरने के क्रम में असंतुलन हो कर ट्रैक्टर पलटी मार दिया। और दोनों ट्रैक्टर चालक राजकुमार और सेवा दास उसके नीचे दब गए। जिसे दोनों की मौत मौके पर हो गई। तो दुसरी घटना बेंगाबाद के झलकडीहा गांव का है। जहां एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक के शव को बेंगाबाद थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।