एफपीओ के डायरेक्टर और सीईओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
- कृषि को व्यवसाय का रूप दे रहे हैं एफपीओ: विधायक
गिरिडीह। कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) के डायरेक्टर और सीईओ का तीन दिवसीय क्षमतावर्द्धन आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण का आयोजन नाबार्ड के सौजन्य से रूद्रा फाउंडेशन के द्वारा किया गया था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एफपीओ के डायरेक्टर और सीईओ को संबोधित करते हुए गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह में एफपीओ कृषि को व्यवसाय का रूप दे रहे हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। कहा कि एफपीओ को गिरिडीह नगर निगम बाजार में दुकान उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गिरिडीह के लोगों को हरी और ताजी सब्जियां मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि एफपीओ को सरकार से वो सारी सुविधाएं मिले जो एक किसान संगठन को मिलना चाहिए। विधायक ने रूद्रा फाउंडेशन के द्वारा गाण्डेय प्रखंड में दस एमटी का तीन सोलर कोल्ड स्टोरेज लगाने की सराहना भी किया। कहा कि एफपीओ और एफपीओ से जुड़े किसानों के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है।
गिरिडीह जिला के बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। बीस सूत्री सदस्य अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि एफपीओ से किसान जागरूक हो रहे हैं। इसके पहले रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से कृषि और ग्रामीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एफपीओ से जुड़े किसान सोलर प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अपनी आमदनी बढ़ाने में लगे हुए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ भी मिल रहा है।
मौके पर वार्ड पार्षद नूर अहमद, रूद्रा फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर शंकर राय, रवि कुमार, नसीम अंसारी, मो. नौशाद सहित पाँच एफपीओ के सभी डायरेक्टर और सीईओ मौजूद थे।