LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एफपीओ का तीन दिवसीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण शुरू

गिरिडीह। नाबार्ड और स्वयं सेवी संस्था आइडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शक्तिनगर में एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया।

14 सौ किसानों को अबतक एफपीओ से जोड़ा गया

शिविर में प्रशिक्षक अमित चन्द्र झा और जय प्रकाश राय ने प्रदर्शनकारियों को एफपीओ के क्षमतावर्द्धन तथा विकास की प्रक्रिया, संसाधन जुटाना, व्यवसाय प्रचालन, इनपुट आउटपुट बिजनेस, उत्पाद खरीद बिक्री एवं मूल्य निर्धारण के साथ साथ सवाल जवाब सत्र पर विस्तार से जानकारी दी। आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने जमुआ और देवरी प्रखंड में आइडिया द्वारा गठित सभी पाँच एफपीओ के अबतक की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि हर एफपीओ लगातार अपना शेयर होल्डर्स बढा रहा है और अब तक 1400 किसानों को एफपीओ से जोड़ा जा चुका है। किसानों को संगठित कर सामूहिक खेती पहला लक्ष्य है। सभी एफपीओ के डायरेक्टर और सीईओ शेयर पूँजी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। हर एफपीओ के द्वारा शीघ्र एक एक एक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी।

एफपीओ अपने पंचायत को माॅडल बनायें – डीडीएम

प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एफपीओ अपने कार्यक्षेत्र के गाँव और पंचायत को माॅडल बनायें। एफपीओ से जुड़े किसानों को केसीसी और जेएलजी के माध्यम से पूँजी उपलब्ध करवायें। श्री प्रकाश ने कहा कि एफपीओ के डायरेक्टर और सीईओ सभी विभागों से सम्पर्क स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का किसानों को लाभ दिलवायें।

इन्होने लिया प्रशिक्षण में भाग

प्रशिक्षण में पर्णहरित प्रोड्यूसर कम्पनी, केन्दुआ एफपीओ, जमडीहा एफपीओ, सटीक एफपीओ और जमुआ एफपीओ के डायरेक्टर्स और सीईओ भाग ले रहे हैं। मौके पर आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ, शंकर कुमार राय आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons