जनता दरबार में आए 11 आवेदन, ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन
कोडरमा। जिला मुख्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 11 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
इन मामलों का हुआ निष्पादन
जनता दरबार में आरागारो की रहने वाली सविता कुमारी ने जेएसएलपीएस के तहत स्वयं सहायता समूह में काम से हटाने को लेकर आवेदन दिया। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने फोन पर वार्ता कर महिला सविता कुमारी को तत्काल स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का निर्देश दिया। हिरोडीह निवासी शुत्रधन राम ने दामोदर घाटी निगम प्रबंधक के द्वारा नौकरी के लिए सूची में नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर डीआरडीए निदेशक ने जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रियंका वर्णवाल पति संचय कुमार वर्णवाल द्वारा अपने जमीन पर भूमाफियों द्वारा दबंगाई कर जमीन पर जबरन कब्जा कर मारपीट करने और जमीन छोड़ देने की धमकी का आरोप लगाया। प्रियंका वर्णवाल ने आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा एवं भूमाफिया के चुंगल से मकान एवं जमीन को छुड़वाने की गुहार लगायी है। डीआरडीए निदेशक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिये। वहीं आरागारो निवासी कौशल्य देवी, प्रियंका कुमारी व रेखा देवी ने राशन कार्ड को ऑनलाइन करने संबंधित एवं लोचनपुर के हरिगोविंद यादव ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन दिये। डीआरडीए निदेशक ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड को ऑनलाइन करने का निर्देश दिये। इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व लिपिक दिनेश कुमार मौजूद थे।