LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तीन दिवसीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का हुआ समापन

  • विभिन्न र्स्पधाओं के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

गिरिडीह। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन दिवसीय बालक/बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सतिश्वर प्रसाद सिन्हा, डेंटिस्ट सौरभ कुमार तर्वे, सचिव डॉ पवन मिश्रा, अर्जुन मिष्टकार एवं उमेश प्रसाद सिन्हा दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने कबड्डी, चित्रांकन, राइफल शूटिंग, भाषण एवं एकल गीत जैसे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाले बालक बालिकाओं व्यक्तित्व विकास वर्ग का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छुपी प्रतिभाओं को उभारना था। वहीं डॉ सिन्हा ने कहा कि कुछ बच्चे कक्षा में फर्स्ट सेकंड की रेस में अपनी एक्स्ट्रा क्वालिटी को नहीं पहचान पाते हैं। इस तरीके के कार्यक्रम से उन्हें अपने हुनर को पहचानने में काफी मदद मिलती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा, नलिन कुमार, सरिता कुमारी, राजेन्द्र बरनवाल एवं समस्त आचार्य दीदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons