गिरिडीह के जमुआ के लताकी गांव में तीन बाईक आपस में टकराएं, दो की हुई मौत, तीसरा जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव में एक साथ तीन बाईकों की टक्कर में दो बाईक सवारों की मौत जहां मौके पर हो गई। वहीं तीसरा बाईक सवार राजेश तूरी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घायल राजेश तूरी का इलाज चल रहा है। घटना बुधवार की सुबह का बताया जा रहा है। तीनांे बाईक सवार अलग-अलग जगह के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार जमुआ के नवडीहा और नावाडीह निवासी 27 वर्षीय प्रदीप साव और शंकर राम व राजेश तूरी अपने-अपने बाईक से अहले सुबह लताकी गांव से गुजर रहे थे। इसी दौरान लताकी गांव के रोड का एक हिस्सा काफी जर्जर होने के कारण राजेश तूरी का बाईक अनियंत्रित हो कर प्रदीप साव के बाईक से टकरा गया। प्रदीप साव और राजेश तूरी के बाईक की टक्कर के दौरान उधर से गुजर रहे शंकर राम का बाईक भी अनबैंलेस हो कर प्रदीप साव के बाईक से टकरा गया। जानकारी के अनुसार प्रदीप और शंकर राम काफी तेज गति से अपने-अपने बाईक चला रहे थे। लिहाजा, तीनों बाईकों के आपस में टक्कर होने से प्रदीप और शंकर राम की मौत मौके पर हो गई। जबकि राजेश तूरी को भी गंभीर चोटे आई। इधर बुधवार को अहले सुबह हुए घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। और पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि राजेश तूरी को इलाज के लिए पहुंचाया गया।