LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ऊदबिलाव के बच्चे को पकड़ने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

  • शिकायत पर वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई

गिरिडीह। तिसरी वनविभाग की टीम ने तिसरी पुल के पास सिमर का पेड़ से मधु उतारने के दौरान ऊदबिलाव जंगली जानवर के बच्चा को पकड़ने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत के बाद तीनों को मेडिकल जांच तिसरी अस्पताल में की गई। शुक्रवार को गिरिडीह न्यायिक हिरासत में तीनों आरोपी बिजुली कुरेशी, नुनु कुरेशी, कलेटर कुरेशी को भेजा जाएगा।

बताया जाता है कि तिसरी पुल पर सिमर के पेड़ पर दर्जनो मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। जिससे मधु उतारने के लिये आरोपी तीनो सहित कई अन्य साथी के सहयोग से पेड़ पर चढ़ा था। मधु उतारने के लिये आग का उपयोग की गई तो सिमर पेड़ के ऊँचाई पर स्थित डाली से तीन ऊदबिलाव पेड़ से उतरने पर पकड़ लिया। जिसकी सूचना स्थानीय एक व्यक्ति ने वनविभाग को दी। सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। तीनो आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिला के ऑयनी चक गांव का रहने वाला है।

इस मामले में वनविभाग ने भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज की है। वनविभाग की टीम में वनपाल अभिमित राज, प्रियेश विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, अशोक यादव, पाबेन्द्र गुप्ता सहित कई वनकर्मी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons