LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गौवंश तस्करी के तीन आरोपियों को गिरिडीह के दो थानों की पुलिस ने दबोचा, बैरिकेंटिग तोड़ कर किए फरान होने का प्रयास

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशु तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को जेल भेजा है। वहीं इन तीन तस्करों द्वारा तस्करी के लिए ले जा रहे पांच गौवंश से लदे पिकअप वैन को जब्त भी कर लिया है। गांवा पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों तस्करों में गिरिडीह के जमुआ के कंदाजोर गांव निवासी सुनील यादव और फूलेशवर कुमार के साथ देवरी के बांसडीह गांव निवासी ध्रुव कुमार यादव शामिल है। गौवंश लोड पिकअप वैन को लेकर भाग रहे तीनों तस्करों से जब पुलिस ने कागजात मांगे, तो तीनों ने कागजात होने से इंकार कर दिया। क्योंकि शनिवार की अहले सुबह तीनों आरोपी को पुलिस ने उस वक्त दबोचा, जब तीनों आरोपियों को वैन रोकने का इशारा गांवा पुलिस ने किया। लेकिन तीनों गौवंश तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि वैन से गांवा थाना के लगे बैरिकेंटिग को तोड़ते हुए भाग निकले। इस दौरान गांवा पुलिस ने पड़ौसी थाना तिसरी को मामले की जानकारी दिया। जबकि गांवा पुलिस पिकअप वैन का पीछा करने लगी। इस बीच सूचना के आधार पर तिसरी पुलिस तुंरत सक्रिय हुई, और तिसरी पुलिस ने भी बैरिकेंटिग लगाकर वैन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन गौवंश तस्करों ने तिसरी पुलिस के बैरिकेंटिग को तोड़ते हुए भागने में सफल रही। इस बीच तिसरी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बीच सड़क पर हाईवा खड़ा कराकर गौवंश लोड पिकअप वैन को रोका गया। दोनों थानों की पुलिस ने जब जांच शुरु किया, तो वैन में पांच गौवंश लोड थे। और जब कागजातों का मांग किया गया। तो तीनों तस्करों ने कागजात देने को लेकर हाथ खड़ा कर दिया। लिहाजा, तीनों से पूछताछ किया गया। लेकिन पूछताछ में स्पस्ट नहीं हो पाया कि तीनों गौवंश लोड वैन को कहां पहुंचाने वाले थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons