गिरिडीह के तिसरी वन विभाग ने किया ढिबरा लोड ट्रैक्टर जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी वन विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर अवैध ढिबरा जब्त किया। अवैध ढिबरा लोड ट्रैक्टर किसका है इसका पता लगाने में वन विभाग की टीम जुटी हुई है। लेकिन वन विभाग के पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर को तिसरी के घंघरीकुरा मेन रोड में जब्त किया। इस दौरान वन विभाग के पदाधिकारियों को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार ढिबरा लोड ट्रैक्टर सेवा ढाब से बरवाडीह के रास्ते घघंरीकुरा से कोडरमा शहर के किसी पाउडर फैक्ट्री में पहुंचाया जा रहा था। और इसी दाौरान गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ढिबरा लोड ट्रैक्टर को जब्त कर तिसरी थाना ले गई।
Please follow and like us: