बगोदर के अटका बाजारटांड में कंटेनर में लगी आग, अग्नि शमन ने आग पर पाया काबू
गिरिडीहः
बगोदर के जीटी रोड के अटका बाजार टांड के समीप बुधवार को एक बड़े कंटेनर में आग लग गया। कंटेनर में आग लगते ही बाजार में भी कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गया। स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे। लेकिन कंटेनर में रुई होने के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा था। इस दौरान बगोदर पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया। जानकारी मिलने के साथ अग्नि शमन विभाग अटका बाजारटांड पहुंची। और काफी प्रयास के बाद कंटेनर में लगी पर काबू पाया। हालांकि कंटेनर में लोड काफी रुई जल गई। कंटेनर में लगी आग का कारण स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन रुई से भरा कंटेनर कोलकाता से पानीपत जा रहा था। बुधवार की सुबह जब कंटेनर अटका बाजारटांड पहुंचा। तो यह घटना हुई। चालक को भी कंटेनर से निकल रहे धुंए के बाद आग लगने का पता चला।
Please follow and like us: