बंद पड़ा है तिसरी चौक पर बना शौचालय, यात्रियों को हो रही है परेशानी
- शौचालय भवन के आस पास शौच करने से स्थानीय दुकानदारों को होती है परेशानी
- स्थानीय लोगों ने शौचालय भवन में पानी की व्यवस्था करने की मांग
गिरिडीह। तिसरी चौक स्थित भण्डारी रोड में वर्षाे से बंद पड़ी शौचालय को जेएमएम के बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो. मुनीब व जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। शौचालय भवन के चारो तरफ़ कचरा से अंबार देखा गया। शौचालय भवन में ताला बंद है। जिसके कारण आए गए राहगीर शौचालय भवन के आस-पास जहां-तहां पेशाब लोग करते है। जिससे अगल-बगल दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं महिलाये को परेशानी जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि शौचालय भवन बनने के तीन साल बीत गया लेकिन पानी की व्यवस्था नही होने के कारण आज तक नही खुला है। जिला परिषद विभाग से लगभग छह लाख रुपये से निर्माण की गई थी। लोगों को लगा कि अब तिसरी चौक पर आने जाने वाले महिला व पुरुष यात्रियों को सुविधा मिलेगी, लेकिन सबंधित संवेदक व विभाग की मनमानी के कारण शौचालय शोभा की वस्तु बन गई है।

कई बार स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जांच के दौरान मो. मुनीब ने कहा कि एक सप्ताह में शौचालय में पानी की व्यवस्था कर चालू नहीं होती है तो उच्च अधिकारी से शिकायत करेंगे। रिंकू बरनवाल ने कहा तिसरी चौक पर सैकड़ो वाहनों का आवागमन होती है जिसमें सैकड़ो यात्रियों का आना जाना लगा रहता है यहां शौचालय होना अति आवश्यक है। शौचालय भवन निर्माण के बाद भी यदि बन्द रहता है तो इसमें स्थानीय बीडीओ का लापरवाही है।