फिर गिरिडीह में बढ़े कोरोना के केस, तीन बाद आएं 83 नए मामले
गिरिडीहः
तीन दिनों की राहत के बाद गुरुवार को पिछले 24 घंटे में गिरिडीह में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले अधिक आएं। वहीं एक संक्रमित नावाडीह के 45 वर्षीय रामो विश्वकर्मा की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह हुआ। इधर गुरुवार को आएं 83 नए मामलों के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1400 के करीब पहुंचा है। जबकि सौ के करीब डिस्चार्ज भी होने की बात स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया है। गुरुवार को आएं नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 25 है। तो जिले के पीरटांड में 23, बगोदर में 14 और गांवा प्रखंड में 13 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। तो अन्य प्रखंडो में तीन से चार केस मिले है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो पहले से इलाजरत कुछ संक्रमितों के हालत खराब होने की बात भी कही जा रही है। इस बीच नए संक्रमितों के पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।




