LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जंगली हाथी ने डुमरी के उत्तराखंड के गांवो में बरपाया कहर, कई ग्रामीणों के घर को पहुंचाया नुकसान

गिरिडीहः
दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने गिरिडीह के डुमरी के उत्तराखंड इलाके में जमकर उत्पात मचाया। हाथी के कहर से बचे ग्रामीणों की मानें तो सोमवार की रात अचानक एक बड़ा हाथी गांव घुस गया। और चार घंटे तक बरमसिया गांव में कहर बरपाता रहा। देर शाम यह हाथी सात बजे गांव में घुसा, और बरमसिया गांव निवासी रामनंदन यादव और शिवनंदन यादव के गेंहू की खेत में घुस गया। इस दौरान हाथी ने पूरे गेंहू के फसल को नष्ट तो किया ही। साथ ही दोनों के चारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवनंदन और रामनंदन की मानें तो हाथी के कहर से करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इसके बाद हाथी ढिबरा में विजय दास के चारदीवारी को तोड़ते हुए घर घुसा। इस दौरान घर पर रखे आठ क्विंटल चावल के साथ पांच क्विंटल धान और एक किलो आलू के साथ 50 किलो प्याज को खा गया।

दल से बिछड़े हाथी का कहर यही नही रुका, बल्कि उत्तराखंड के मंगलूआहार में ही इस हाथी ने एक साथ तीन घरों को नुकसान पहुंचाया। और फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। हाथी के कहर से बचने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई। और मशाल जलाकर हाथी को उत्तराखंड के गांवो से बाहर निकाला गया। देर रात जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची। और हाथी को डुमरी के सिधुवा पहाड़ की तरफ भगाने में सफल रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons