LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हिन्दू जागरण मंच गिरिडीह कमिटी की हुई वर्चुअल बैठक

  • राज्य के पदाधिकारियों ने की कमिटी विस्तार और कोरोना काल में किये गये कार्यो की समीक्षा
  • कोरोना काल में सक्रियता बढ़ाने का का दिया निर्देश

गिरिडीह। हिंदू जागरण मंच गिरिडीह जिले की एक वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में नई कमेटी का विस्तार और कोरोना काल में संगठन द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस वर्चुअल बैठक में मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक कमलेश जी और क्षेत्रीय संगठन मंत्री बिहार झारखंड प्रदेश के डॉ सुमन कुमार और झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि जी के अलावे जिले के पदाधिकारी शामिल थे।

बैठक के दौरान बताया गया कि इस कोरोना महामारी में हिंदू जागरण मंच गिरिडीह के पदाधिकारियों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया और कोरोना मरीज के परिवारजनों के बीच फूड पैकेट का भी वितरण किया गया। बैठक मैं हिंदू जागरण मंच गिरिडीह के पदाधिकारियों में कोरोना महामारी काल में जनसेवा के कार्यों को ओर गति देने का निर्देश दिया गया। साथ ही समाज की सुरक्षा हेतु लव जिहाद धर्मांतरण जैसे कृतज्ञ के खिलाफ नई टीम तत्पर रहकर कार्य करेगी। इसके अलावा जो लोग टीकाकरण से अनभिज्ञ हैं वैसे लोगों को टीकाकरण के फायदे बताकर उन्हें जागरूक कर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी टीकाकरण केंद्र भेज कर वैक्सीनेशन करवाने का कार्य करेंगे।

बैठक में हिंदू जागरण मंच गिरिडीह जिला के जिला अध्यक्ष शिव शक्ति साहा, जिला संरक्षक नित्यानंद प्रसाद, जिला मंत्री महेश्वर नाथ सहाय, जिला संगठन मंत्री रितेश पांडे, जिला मंत्री मुकेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष सुरेश साहू, अनिल चंद्रवंशी, श्याम पाठक, सोशल मीडिया प्रभारी राम रंजन, जिला मीडिया प्रभारी नीरज साहू, जिला विधिक प्रमुख मनीष कुमार, अमर ज्योति, नीरज रायी, पंकज बरनवाल, राज कुमार चैबे, जिला वीरांगना प्रमुख कुमारी सरिता, राधा, प्रेमलता, योगेंद्र, विक्रम शर्मा आदि बैठक में मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons