LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना का हथियार वैक्सीन की कमी से शहरी क्षेत्र में चल रहे सिर्फ दो केन्द्र, को-वैक्सीन के 13 हजार तो कोविशील्ड के जिले में 11 हजार डोज

स्लम क्षेत्र के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन में हेल्प फांउडेशन संस्था ने निभाया महत्पूर्ण भूमिका

गिरिडीहः
कोरोना की लड़ाई में वैक्सीननेशन सबसे बड़े हथियार के रुप में उभर कर सामने आया है। तो गिरिडीह भी वैक्सीन की कमी से जूझने वाला कोई नया जिला नहीं है। हालांकि टीकाकरण के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना भी एक बड़ी चुनौती रही। लेकिन इस समस्या को गिरिडीह के हेल्प फांउडेशन ने काफी हद तक दूर कर दिया। क्योंकि अब फांउडेशन के सचिव रीतेश चन्द्र के नेत्तृव में टीकाकरण के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में शुरु किया गया। लिहाजा, 18 प्लस से लेकर 45 प्लस उम्र के लाभार्थियों को अब आॅनलाईन के लिए कोई परेशानी उठाना नहीं पड़ रहा है। टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए डिजीटल प्रकिया को लेकर ही संस्था हेल्प फांउडेशन की और से सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के बरगंडा के सिहोडीह रोड के अलावे पांडेयडीह के मैगेजीनिया और शहर के झिंझरी मुहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ आईटीआई काॅलेज में ही लाभार्थियों के नाम का रजिस्ट्रेशन कर रही है। लिहाजा, संस्था के द्वारा चलाएं गए इस विशेष अभियान के कारण ही संस्था के चयनित स्थानों पर पहुंच कर हर रोज 25 से 50 की संख्या लाभार्थी पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। दिलचस्प बात यह है कि संस्था द्वारा यह कार्य सदर प्रखंड के शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बेहद स्लम इलाकों में चलाया जा रहा है।


बहरहाल, स्लम इलाकों के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर संस्था के प्रयास ने स्थानीय प्रशासन को तो भरपूर सहयोग मिला। लेकिन परेशानी सिर्फ रजिस्ट्रेशन की प्रकिया तक नहीं है। क्योंकि वैक्सीन की कमी के कारण ही स्वास्थ विभाग द्वारा पूरे शहरी क्षेत्र में फिलहाल दो स्थानों पर ही वैक्सीननेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। जिसमें 45 प्लस वालों के लिए सदर अस्पताल के एएनम प्रशिक्षण स्कूल में तो 18 प्लस वालों के लिए बस पड़ाव स्थित जिला जन संपर्क पदाधिकारी के कार्यालय में। ऐसे में इन दोनों केन्द्रों में लाभार्थियों की भीड़ नजर आ रही है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो सदर अस्पताल स्थित कोल्ड स्टोरेज समेत पूरे जिले में को-वैक्सीन के 13 हजार डोज है। इसमें 45 प्लस के लाभार्थियों के लिए जहां चार हजार डोज है। तो वहीं 18 प्लस वालों के लाभार्थियों के लिए 2700 सौ डोज है। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया 4500 डोज शामिल है। जबकि कोविशील्ड के पूरे जिले में 11 हजार डोज ही मौजूद है। हालांकि स्वास्थ विभाग का दावा है रविवार तक स्वास्थ मंत्रालय द्वारा गिरिडीह स्वास्थ विभाग को नया स्टाॅक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद वैक्सीनेशन ड्राइव को और बेहतर तरीके से चलाने में सुविधा होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons