छेड़खानी की शिकार पीड़िता आरोपी युवक के खिलाफ पहुंची तिसरी के मंसाडीह ओपी, लेकिन ओपी प्रभारी ने समझौते की बात कहकर लौटाया
गिरिडीहः
छेड़खानी का शिकार नाबालिग पीड़िता के आवेदन पर गांव के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय तिसरी थाना के मंसाडीह ओपी प्रभारी अब उल्टा पीड़िता और उसके परिजनों को मामले में समझौता करने की नसीहत दे रहे है। मामला गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के मंसाडीह ओपी के गांव का है। जहां तिलकिमारण गांव का युवक चंदन दास ने गुरुवार की दोपहर एक नाबालिग का हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी किया। और नाबालिग से उसका मोाबइल नंबर मांगते हुए उसके साथ अश्लील बातें भी की। घटना के वक्त पीड़ित नाबालिग स्न्नान करने गांव के तालाब गई हुई थी। जहां आरोपी युवक चंदन दास उसका पीछा करते हुए तालाब तक पहुंच गया। और तालाब के समीप ही चंदन ने उसका हाथ पकड़ने के साथ उसे पहले जबरन अपने साथ खींच कर ले जाने लगा। इस दौरान युवक का विरोध करने पर युवक ने हाथ तो छोड़ दिया। लेकिन उसका मोबाइल नंबर मांगते हुए उसके साथ अश्लील बातें भी किया। पीड़िता ने जब युवक चंदन का विरोध की, और हल्ला करना शुरु की। तो कई युवक उसे बचाने पहुंच गए। और आरोपी चंदन के हरकत का विरोध करने लगे। इसी दौरान चंदन ने अपने पास रखे ब्लेड से प्रकाश मुर्मु और अजय हेम्ब्रम पर वार दिया। जिसे दोनों को ब्लेड से गंभीर चोटे आई।
इसके बाद पीड़िता अपने पिता के साथ मंसाडीह ओपी पहुंची। और गुरुवार की देर शाम थाना में आवेदन भी दिया। लेकिन ओपी प्रभारी ने दुसरे दिन बेटी और उसके पिता को ओपी में आने की बात कहकर आवेदन के साथ वापस लौटा दिया। वहीं दुसरे दिन शुक्रवार को भी जब पीड़िता मंसाडीह ओपी पहुंची। तो ओपी प्रभारी के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। और आवेदन पर जांच करने की बात कहकर समझौता करने का नसीहत दे दिया। लिहाजा, अब पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाकर वरीय पदाधिकारियों के दरवाजे-दरवाजे भटक रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक चंदन दास का गांव में ही चाउमीन का दुकान है। इधर ओपी प्रभारी के इस रवैये के खिलाफ ग्रामीणों ने मंसाडीह ओपी का घेराव भी किया।