LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नीति आयोग के उपाध्यक्ष गिरिडीह में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन देख हुए खुश, कहा आयोग से हर स्तर पर मिलेगा सहयोग

पिछले दो साल में जिला ने काफी बेतहर कार्य किया है, हर क्षेत्र में दिख रहा है कार्य

गिरिडीहः
देश का नीति निर्धारण करने वाले नीति तय करने वाले नीति आयोग के उपाध्यक्ष और प्रधान सचिव समेत चार सदस्यी टीम सोमवार को गिरिडीह पहुंची। उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार समेत चारों सदस्य देवघर के बाबा मंदिर से पूजा-अर्चना कर हेलीकाॅप्टर से गिरिडीह के बोरो स्थित हवाई अड्डा पहुंचे। जहां निवर्तमान डीसी राहुल सिन्हा के साथ नवनियुक्त डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी अमित रेणु ने उपाध्यक्ष समेत चारों सदस्यों का स्वागत बुके देकर किया। इस दौरान आयोग की टीम में उपाध्यक्ष डा. राजीव के साथ आयोग के प्रधान सचिव के. राजेशवर राव, उपाध्यक्ष के नीजि सचिव रवीन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य सौरभ रीषि और राज्य सरकार के सचिव कृपानंद झा भी शामिल थे। हवाई अड्डा से निकलने के बाद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सभी अधिकारियों के साथ पहले सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित एएनएम हाॅस्टल पहुंचे। जहां कोविद के किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा तैयार किए गए बच्चों के लिए 200 सौ बेड कोविड पैडियाट्रिक वार्ड के साथ आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। बदडीहा कोविद सेंटर की स्थिति देख आयोग के उपाध्यक्ष जहां संतुष्ट हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष को जानकारी दी गई कि संक्रमण से अत्यधिक खराब मरीजों के लिए आईसीयू और भेटिलेंटर भी तैयार है। जबकि बच्चों के पैडियाट्रिक वार्ड में बच्चों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। तो इसके बाद उपाध्यक्ष समेत आयोग के प्रधान सचिव और दोनों डीसी सदर प्रखंड के पांडेयडीह पंचायत के बेरगी स्थित दीदी बगिया का निरीक्षण किया।


तीन लाख 23 हजार के लागत से बनाएं गए मनरेगा के इस महत्पूर्ण दीदी बगिया के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने पूरी जानकारी ली। योजना की मेठ और योजना का संचालन कर रहे राजवंश सिंह ने उपाध्यक्ष राजीव कुमार को बताया कि इस दीदी बगिया योजना स्थल के निर्माण का मकसद आसपास के लोगों को रोजगारी मुहैया कराना था। क्योंकि मनरेगा के इस दीदी बगिया योजना में बागबानी के कार्य से कई लोगों को जोड़ा गया है। जहां बड़े पैमाने पर फलदार और छायादार वृक्षों की बागबानी होती है।


इसके बाद उपाध्यक्ष समेत आयोग के पूरी टीम ने पपरवाटांड स्थित नए समाहरणालय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। जिसमें एसपी अमित रेणु, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो जिले के अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा भी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चले बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने कुछ विभागों के योजनाओं की समीक्षा कर पाएं। लेकिन समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उपाध्यक्ष जिले के विकास योजनाओं को देख संतुष्ट तो हुए ही। मौके पर उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दो सालों में गिरिडीह में विकास कार्य काफी तेजी से हुए है। क्योंकि गिरिडीह आकांक्षी जिलों के लिस्ट में 19वें स्थान पर है। लेकिन आधारभूत संरचना काफी मजबूत हुआ है। लिहाजा, इस जिले के और अधिक विकास के लिए प्रशासन जब जितना सहयोग मांगेेगा। नीति आयोग हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है। क्योंकि शिक्षा से लेकर स्वास्थ और कुपोषक्षण के क्षेत्र में गिरिडीह के उपलब्धि की चर्चा अधिक है। वैसे एक सवाल के जवाब में उपाध्यक्ष ने कहा कि हर घर नल और जल की योजना के हालात भी बेहतर है। वैसे जो लक्ष्य है वो 2025 तक का है। उम्मीद है इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons