LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अनियंत्रित वाहन ने दो दुकानों को लिया चपेट में, बाल बाल बचे लोग

  • घटना के बाद लोगों ने खदेड़कर कार सवार युवकों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। गावां बाजार में एक अनियंत्रित कार ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि उक्त कार संख्या बीआर 3 एफ 1661 पर नवादा मिर्जापुर के कुछ युवक बर्थडे पार्टी मनाने गावां आये हुए थे। गावां के एक होटल से बर्थडे पार्टी मनाने के बाद गावां बाजार से पचंबा के लिए निकले थे तभी बाजार में मुन्ना साव के फल दुकान व बगल में स्थित एक मोची की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय कुछ ग्राहक खरिददारी कर रहे थे जो बाल-बाल बच गये।

घटना के बाद कार में सवार युवक इधर उधर भागने लगे, लेकिन बाजार में खरिददारी कर रहे लोगों ने खदेड़कर अमन सिन्हा व राकेश पांडेय को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कार में कुल आठ लोग सवार थे। पकड़े गये युवकों ने बताया कि वे लोग समीर कुमार श्रीवास्तव की बर्थडे पार्टी मना रहे थे। बाद में घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons