LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के कबीर ज्ञान मंदिर में शुरु हुआ दो दिवसीय विवेक साहब का निर्वाण दिवस, किया गया पाठ

गिरिडीहः
सनातन धर्म की अलख जगा रहे गिरिडीह के प्रख्यात कबीर ज्ञान मंदिर में रविवार से दो दिवसीय महानिर्वाण दिवस की शुरुआत किया गया। अनुष्ठान और अलग-अलग विधान के साथ सद्गुरु कबीर साहब के कबीर ज्ञान मंदिर स्थित समाधी स्थित गुरु गोंविद धाम में शुरु हुए विधान के पहले दिन ही आध्यात्म का गंगा बहना शुरु हुआ। इस दौरान पहले दिन कबीर ज्ञान मंदिर सह आश्रम की साध्वी मां ज्ञान के सानिध्य में हजारों की संख्या में श्रद्धालुआें ने साखी ग्रंथ का पाठ किया।

घंटो चले इस पाठ में युवा, महिलाएं और वृद्धों ने हिस्सा लिया। इसके बाद मां ज्ञान के सानिध्य में ही समाधी में श्रद्धालुओं द्वारा चादरपोशी किया गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने चादरपोशी किया। वहीं देर शाम कबीर ज्ञान मंदिर में सनातन धर्म पर सद्गुरु मां ज्ञान ने मौजूद भक्तों के बीच उद्गार व्यक्त की, और श्रद्धालुओं के जिज्ञासा का समाधान किया।

भजन-र्कीतन के बीच मां ज्ञान ने मौजूद भक्तों के बीच कहा कि सत्य सनातन धर्म को धर्म के बजाय जीवन जीने का एक विचार कहना उचित होगा। क्योंकि हजारों ऋषियों-मुनियों ने सनातन धर्म के महत्व के जरिए ही इसका अलख पूरे विश्व में जगाए रखा। इधर पहले दिन हुए अनुष्ठान और साखी ग्रंथ के पाठ में कबीर ज्ञान मंदिर के स्वयं सेवक अरुण माथुर, किशोर सिंह, योग भारती, सिद्धांत कंधवे, दिनेश कपिसवे समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons