LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला सम्मेलन को लेकर माले ने की बैठक, भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का किया चुनाव

  • 17 व 18 फरवरी को जमुआ के मिर्जागंज में होगा जिला स्तरीय सम्मेलन

गिरिडीह। आगामी 17 और 18 फरवरी को जमुआ मिर्जागंज में आयोजित माले का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के चयन को लेकर रविवार को माले के द्वारा आजाद नगर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गिरिडीह विधानसभा और डुमरी विधानसभा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से बगोदर से माले के राज्य कमिटी सदस्य संदीप जायसवाल और माले के वरिष्ट नेता शंकर पांडे की उपस्थिति में दोनो विधानसभा प्रतिनिधि का चयन किया गया। जिसमें गिरिडीह विधानसभा से 12 प्रतिनिधि व 2 प्रवेक्षक तथा डुमरी विधानसभा से पांच प्रतिनिधि चुने गए। बैठक के दौरान माले के गिरिडीह विधानसभा राजेश सिन्हा की अगुवाई में गिरिडीह विधानसभा से काफी संख्या में लोगों ने माले की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में चार बार लाल झंडा रहा है, और भविष्य में भी लाल झंडा का जमाना आएगा। कहा कि जिला सम्मेलन के बाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा। जिस प्रकार उसरी बचाव अभियान को जीत मिली है प्रदूषण मुद्दे पर भी जीतेंगे। वहीं डुमरी विधानसभा प्रभारी नागेश्व महतो ने कहा कि भले ही जनता जाती, पार्टी, धर्म, ताम झाम देखकर वोट देती है, लेकिन जनहित में किए गए कामों की सराहना माले का ही करते है। सर्वेक्षक संदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार भारत के पुराने धरोहर को बेच रही है। युवाओं को बेरोजगार कर रही है। भाजपा को 2024 में सरकार में आने नही देना है इसके लिए युवा तैयार रहे। वरिष्ट नेता शंकर पांडे ने सभी मेंबर को माले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए युवाओं को एक जुट होने का अहवान किया।

बैठक में माले नेता उज्जवल साव, एकराम अंसारी, सनातन साहू, सोनू रवानी, राजू सिंह, मुन्ना साव, मो मजबुल, संजय यादव, पंकज राणा, कमलेश यादव, राजेश यादव, नवाब, रौशन गुप्ता, नीरज सिन्हा, मो प्यारे, अंतू दास, मो सिकंदर, विनय कुमार, विजय कुमार, जय कुमार, श्याम लाल महतो, जीतू दास, मो0 फिरदौस, मो0 विक्की, अमजद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons