तीन वर्षों से अधूरे पड़े कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे बीस सूत्री अध्यक्ष
- जिला प्रशासन से की भवन निर्माण व स्कूल में शुद्ध पेयजली व्यवस्था की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय का निरक्षण बीससूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीम एवं जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने सयुक्त रूप से किया। बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीम ने कहा कि औचक निरक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय में शुद्ध पेयजल की कमी पाई गई। जिससे बच्चियांे को पानी पीने, नहाने में काफी मुश्किल होती है। तीन साल से बन रहे 6 टू 8 क्लास के ब्लीडिंग आधा बनाकर अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे रहने वाली बच्चियां जिस क्लास में सोती है उसी कमरा में पढ़ने के वक्त वही कमरा को क्लास के रूप में उपयोग में लाया जाता है। कस्तूरबा विद्यालय में लड़कियों को समुचित व्यवस्था की कमी है। यदि पेयजल में शुद्ध जल नही मिलेगा तो संक्रमण फैलने का भय बना रहेगा।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है की अधूरा पड़े ब्लिडिंग है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही नामांकन लिस्ट की मांगा की गई। जिससे उस लिस्ट को जांच उपरांत नामांकन में गलत मिला तो इसकी शिकायत जिला उपायुक्त को किया जाएगा।
इस मौके पर जेएमएम नेता सुरेश मरांडी, मनोज यादव आदि मौजूद थे।