LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

तिसरी एफसीआई गोदाम में निर्माणाधीन सड़क और नाली निर्माण में गड़बड़ी देख भड़के बीस सूत्री अध्यक्ष

तिसरीः
तिसरी के प्रखंड के एफसीआई गोदाम के पास पीसीसी सड़क व नाला निर्माण की निरीक्षण बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीम ने मंगलवार दोपहर को किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य स्थल पर रखे ईंट व बालू को घटिया बताया। बीससूत्री अध्यक्ष मो मुनीम ने कहा की तिसरी एफसीआई गोदाम के पास लाख रुपए के लागत से पीसीसी व नाला का निर्माण में भारी अनियमितता व गड़बड़ी पाया गया है । निर्माण में खराब किस्म के ईट और बालू का प्रयोग किया जा रहा है। कार्य स्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है जिसके कारण प्राक्कलन राशि व किस विभाग से निर्माण कार्य की जा रही है इसकी जानकारी नही हो पा रही है।

निर्माण कार्य मे स्थानीय पदाधिकारी और सबंधित विभाग के जेई मिलीभगत होने का साफ साफ दर्शाता है। इन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति को फोन के माध्यम से किया गया। और साथ ही काम बंद करने को कहा गया है। अगर काम बंद नहीं किया गया तो उच्च अधिकारी व उपायुक्त से मामले में शिकायत करने की बात कही गई। मुनीम ने कहा सरकार का सख्त आदेश है बालू और पत्थर का उत्खन्न नहीं किया जाना है। इसके बाद भी तिसरी में रात के अंधेरे में बालू माफिया खुलेआम बालू का तस्करी किया जाता है और इधर पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ रख कर बैठे रहते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons