असंतुलिस होकर ट्रक ने बिजली खम्भे को किया क्षतिग्रस्त, गुमटी को मारी टक्कर
- रात होने के कारण सड़क पर पसरा था सन्नाटा, हो सकती थी बड़ी घटना
गिरिडीह। गावां सतगावां मुख्य मार्ग पर सांढा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे बिजली खम्भे में टक्कर मार दी। वहीं एक गुमटी को भी घ्वस्त कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। ट्रक अरगाली से गिट्टी लेकर बिहार शरीफ जा रहा था। अचानक सांढा गांव के पास स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और बिजली खम्भे को तोड़ते हुए सड़क के किनारे एक गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
देर रात होने की वजह से सड़क पर सन्नाटा था। वहीं गुमटी में कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। घटना में बिजली पोल के क्षतिग्रस्त होने से शॉट लग गया व आसपास के घरों में लगे बिजली उपकरण को नुकसान पहुंचा है वहीं गुमटी में रखा सामान भी नष्ट हो गया।
घटना की सूचना के बाद गावां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया।