LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

खजाना खाली है, के तकिया-कलाम को अपने शब्दकोश से निकाल नहीं पा रहे हेंमत सरकार के मंत्री, गिरिडीह पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी छेड़ा पुराना राग

पेट्रोल-डीजल पर झारखंड में पहले से कम है वैट, भाजपा शासित राज्यों में कम कराना चाहिए दरः मिथिलेश ठाकुर

गिरिडीहः
खजाना खाली है, इन शब्दों को तकिया-कलाम बना चुके हेंमत सरकार के मंत्री चाहकर भी अपने डिक्सनरी से बाहर नहीं निकाल पा रहे। इसकी बानगी है कि रांची से देवघर जाने के दौरान सूबे के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को गिरिडीह सर्किट हाउस में रुके। और डीसी राहुल सिन्हा समेत विभागीय अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ठाकुर ने भी सूबे के दुसरे मंत्रियों के तर्ज पर पुराना राग छेड़ा। और कहा कि एक साल पहले के बाद भी हालात में सुधार नहीं है। खाली खजाना भरा शासन हेंमत सरकार को संभालने के लिए मिला। अब हालात सुधरने में कुछ वक्त लगेगा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर भड़ास निकालते हुए कहा कि केन्द्र सरकार करीब 11 दिनों से पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि किए हुए है। लेकिन भाजपा के नेता दिल्ली से आने के बाद पेट्रोलियम पद्धार्थो में वैट करने का सुझाव देते है। ऐसे कैसे चलेगा, मंत्री ने जवाब देने के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि एक भी भाजपा शासित राज्य में वैट कम नहीं हुआ। तो झारखंड में यह कैसे संभव है। क्योंकि दुसरे राज्यों की तुलना में यहां वैट पहले से बेहद कम है। सुझाव देने वाले नेताओं को पहले अपने भाजपा शासित राज्यों में वैट कराना चाहिए।


आने वाले गर्मी के दौरान पीएचईडी की प्लानिंग को लेकर मंत्री ने कहा कि उनका विभाग सबसे महत्पूर्ण है। लिहाजा, पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्यकाल में जिन योजनाओं के हालात बेहद खराब थे। उनकी समीक्षा कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्रालय संभालने के साथ ही आठ सालों में यह पहला मौका है। जब एक साल के भीतर विधायकों के अनुशंसा पर ही हर पंचायतों में पांच-पांच चापालन लगाएं गए है। मंत्री ने कहा कि जिम्मेवार विभाग संभालने के कारण वे संबधित पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश पहले ही दे चुके है कि लापरवाही की शिकायत आती है। तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल के बकाए को केन्द्र सरकार अभी काट रही है। लेकिन झारखंड सरकार के बकाए को केन्द्र सरकार देना नहीं चाहती।
इधर सर्किट हाउस में ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत डीसी राहुल सिन्हा और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह व अजीत कुमार पप्पू ने भगवान पाश्र्वनाथ की तस्वीर देकर किया। जबकि मंत्री के स्वागत के दौरान पार्टी के समर्थक कुमार गौरव, शाहनवाज अख्तर, राॅकी सिंह, राकेश रंजन, आनंद मिश्रा समेत कई समर्थक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons