सेप्टिक टैंक के गंदे पानी के प्रबंधन को लेकर निगम और तकनीकि टीम ने किया प्रशिक्षण का आयोजन
- सेप्टिक टैंक के प्रबंधन की व्यवस्था होने से गंदगी से मिलेगी राहत
गिरिडीह। सेप्टिक टैंक गंदे पानी के प्रबंधन को लेकर गुरुवार को गिरिडीह नगर निगम और तकनीकि सहयोगी इकाई ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ और उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी के साथ कई वार्ड पार्षद और सहयोगी टीम के टीम लीडर अजय सिंह और क्षमता वर्धन सरोज खान चौधरी समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। वैसे इस एक दिवसीय कार्यक्रम के सही व्यस्था नही होने से नाराज उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने तकनीकि सहयोगी टीम के सदस्यों को फटकार लगाया।
मौके पर डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि पुरानी व्यस्था में बदलाव हुआ है। सेप्टिक टैंक के पानी के प्रबंधन की सारी व्यस्था की जा रही है। वहीं उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने कहा कि सेप्टिक टैंक के गंदे पानी का ध्यान रखते हुए ही मोतीलेदा गांव में फिल्टरेशन प्लांट शुरू किया गया है। जिसे गन्दगी फैलने से रोका जा सके।