वैक्सीन देने की टीम होगी पांच सदस्यी, चिकित्सक और एएनएम के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस कर्मी भी शामिल
वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए गिरिडीह के सात प्रखंडो में बनेगें नए कोल्ड चैन
यूनिसेफ पदाधिकारी के साथ स्वास्थ विभाग का प्रशिक्षण
गिरिडीहः
कोरोना वैक्सीन के आने की सुगबुगाहट तेज होने के साथ गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने भी तैयारी तेज कर दिया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जिले के सात प्रखंडो में नए कोल्ड चेन हैंडलर बनाएं गए। इनमें पीरटांड में हरलाडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, डुमरी के भंडारो स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, बिरनी के तुलाडीह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, धनवार के डोंरडा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, जमुआ के मिर्जागंज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, सदर प्रखंड के पचंबा स्थित कल्याडीह स्वास्थ केन्द्र और बगोदर के कुशमर्जा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में कोलड चैन बनाएं गए है। जहां वैक्सीन आने के बाद इन नए स्थानों पर वैक्सीन रखे जाएगें। इन नए स्थानों पर वैक्सीन को एक निर्धारित तापमान पर रखने के लिए मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि जिले में पहले से कई प्रखंडो के स्वास्थ और प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में कोल्ड चैन बने हुए है। इधर वैक्सीन के वैक्सीनेशन को लेकर ही शुक्रवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ विभाग का महत्पूर्ण प्रशिक्षण कोल्ड चेन हैंडलर के बीच रखा गया। प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल के साथ यूनिसेफ के रीजनल संयोजक नंदजी दुबे, जिला कोल्ड चेन हेंडलर कुंदन सहाय समेत कई प्रखंडों के कोल्ड चैन हैंडलर मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान यूनिसेफ के रीजनल संयोजक ने जानकारी दिया कि कोरोना का वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद बढ़ गई है। लिहाजा, इसके सुरक्षित रखने और सुरक्षित वैक्सीनेशन की तैयारी शुरु करना बेहतर रहेगा। रीजनल संयोजक ने प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया कि फिलहाल जो बात सामने आई है। उसके अनुसार कोरोना के वैक्सीन को भी समान्य वैक्सीन की तरह प्लस 2 डिग्री से प्लस 8 डिग्री के तापमान में रखना है। स्वास्थ मंत्रालय से निर्देश पर तापमान में फेरबदल किया जा सकता है। इसके लिए जिले में जितने नए कोल्ड चैन बनाएं गए है। उनके लिए नए मशीन भी उपलब्ध कराएं जाएगें। यह भी बताया गया कि पांच सदस्यी टीम द्वारा वैक्सीनेशन किया जाएगा। इनमें प्रशासन की और से एक पदाधिकारी या कर्मी के अलावे वैक्सीन देने वाली एएनएम के साथ चिकित्सक और एक पुलिस कर्मी शामिल होगें। साथ ही जिस व्यक्ति को वैैक्सीन दिया जाएगा। वह वैक्सीन लगने के तीस मिनट तक निगरानी में रहेगा। इधर प्रशिक्षण में कई कोल्ड चैन हैंडलर भी मौजूद थे।