बुुढवा आहार का निरीक्षण करने पहुंची प्रक्कलन समिति की टीम
- क्वालिटी जांच के लिए मैटेरियल के सैम्पल
गिरिडीह। झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन निगरानी समिति के सभापति सह चाईबासा विधायक नियल पुर्ती व समिति के सदस्य अमर बाउरी ने गुरुवार को पाचंबा के बुढ़वा आहार, हाई स्कूल के कैंपस में बन रहे भवन व स्टेडियम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले प्रकालन समिति की टीम पाचंबा बुढ़वा आहार पहुंची जहां बुढ़वा अहार करीब में करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम की उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, नोडल अधिकारी मंजूर आलम सहित कई विभागीय लोग मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने जांच के लिए ईट और सीमेंट का सैंपल क्लेक्ट किया।
मौके पर प्राक्लन समिति के अध्यक्ष निलय पुर्ती ने कहा कि बुढ़वा आहार कार्य को लेकर शिकायत मिल रही थी। कहा कि टीम के द्वारा सभी योजना स्थल पर जाकर निरीक्षण करने के पश्चात मैटेरियल सैम्पल क्लेक्ट किया जा रहा है। इसके बाद योजना का एस्टीमेट देखकर संबंधित अधिकारियों के साथ बात करेंगे। ताकि काम बेहतर से बेहतर किया जा सके और किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो।