LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

एसीबी की टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद के रोजगार सेवक को तीन हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

गिरिडीहः
एसीबी भष्ट्राचार निरोधक शाखा की टीम बुधवार को गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के रोजगार सेवक मुस्ताक अहमद को बेंगाबाद के मोहनपुर गांव निवासी मो. वसीम से तीन हजार घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर धनबाद ले गई। जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के मोहनपुर गांव निवासी मो. वसीम ने मुस्ताक अहमद के खिलाफ धनबाद एसीबी को घूस मांगे जाने का शिकायत किया था। लिहाजा, इसी शिकायत के आधार पर बुधवार को टीम बेंगाबाद पहुंची। और पहले शिकायतकर्ता वसीम से आरोपी को दबोचने के प्लानिंग पर काम किया। एसीबी टीम की यह कार्रवाई बेहद गोपनीय रही कि इलाके के किसी सरकारी कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन कुछ देर बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। तो बेंगाबाद में हड़कप भी मच गया। इस दौरान बेंगाबाद प्रखंड के कई कर्मी प्रखंड कार्यालय छोड़कर वहां से खिसकना ही उचित समझे। जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने दोपहर में दस्तक दिया। और सीधे बेंगाबाद के डाकबंगला चाौक पहुंची। जहां वसीम पहले से मौजूद था, तो तय प्लानिंग के अनुसार आरोपी घूसखाोर रोजगार सेवक मुस्ताक अहमद भी चाौक पहुंचा। जबकि एसीबी के पदाधिकारी इस दौरान सादे लिबास में पहले से ही चाौक पर तैनात थे। इस दौरान वसीम से जब आरोपी रोजगार सेवक मुस्ताक अहमद तीन हजार लेने लगा। तो एसीबी के अधिकारियों ने उसे तीन हजार लेते रंगेहाथ दबोचा। वैसे उसे दबोचने के बाद एसीबी के पदाधिकारी उसे अपने साथ उसके घर ले गए। जहां उसके घर को भी सर्च किया गया। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी रोजगार सेवक के घर से एसीबी को क्या हासिल हुआ है। जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के झलकडीहा के मोहनपुर गांव मंे तालाब निर्माण योजना का काम आगे बढ़ाने के लिए आरोपी रोजगार सेवक मुस्ताक अहमद वसीम से तीन हजार की मांग कर रहा था। बगैर तीन हजार दिए मुस्ताक योजना के कागजातों को प्रखंड कार्यालय भेजने के लिए तैयार नहीं था। रोजगार सेवक के इस मांग से परेशान योजना के लाभुक वसीम ने पूरे मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दिया। इसी शिकायत के आधार पर एसीबी बुधवार को बेंगाबाद पहुंची। और रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर ले गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons