मतदाता पुनरीक्षण तैयारी को लेकर बीएलओ के साथ सीओ ने की बैठक
- एक जनवरी 22 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवओं के नाम मतदाता सूची मंे करें रजिस्टर्ड
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक मीटिंग हॉल में मतदाता पुनरीक्षण तैयारी को लेकर बुधवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के बीएलओ के साथ सीओ असीम वाडा ने बैठक की। जिसमंे बतौर मुख्य अतिथि खोरीमहूआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रशिक्षित करते हुए कहा 1/1/022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाली युवा युवतियों का नाम गारूड़ा एप के माध्यम से मतदाता सूची मे रजिस्टर्ड करना जरूरी है। जिन बीएलओ के बूथ का मतदाता 18 वर्ष पूर्ण कर लिया होगा और बीएलओ की लापरवाही के कारण नाम रजिस्टर्ड नहीं हो सकेगा उनके विरुद्ध शिकायत पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई कि जायेगी।

कहा कि सभी बीएलओ गांव भ्रमण कर पता करे कि किस घरों में बेटा की शादी हुई बहू नाम नहीं है मतदाता सूची में अंकित करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान केंद्रों के स्थल पर पहुंच कर भी सत्यापन किया जाना है। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करें, ताकि मतदान केंद्र के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। गरुड़ एप के माध्यम से मतदान केंद्र से संबंधित किसी कार्य को आसानी से कर सकते हैं। इस मौके पर तिसरी विडिओ संतोष प्रजापति, ऑपरेटर संजीव कुमार, हासिम अंसारी, सुनील बरनवाल, अशोक वर्मा समेत दर्जनों बीएलओ मौजूद थे।