गिरिडीह के सरिया पुलिस ने किया 35 टन कोयला जब्त, तस्कर हुए फरार
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया पुलिस ने शनिवार को कोयले के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया। और 500 सौ बोरे में लोड करीब 35 टन अवैध कोयला को जब्त किया। सरिया पुलिस की यह कार्रवाई कब और कितने बजे हुआ। यह तो स्पस्ट नहीं हो पाया, लेकिन कोयला जब्त होने की जानकारी देर शाम तक पता चला। पुलिस अब इलाके के कोयला तस्करों को चिन्हित करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली। गुप्त सूचना के आधार पर सरिया पुलिस ने चिचाकी के पीपराडीह गांव में छापेमारी किया।

छापेमारी के क्रम में तस्करों द्वारा अवैध कोयला को बोरे में लोड कर भेजने की तैयारी चल रही थी कि पुलिस ने धावा बोल दिया। इस दौरान धंधेबाज के साथ कई मजदूर वहां से फरार होने में सफल रहे। लिहाजा, पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाया कि तस्करों द्वारा अवैध कोयले के स्टॉक को कहां भेजना था।
Please follow and like us: