नक्सली के नाम पर लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को दबोचने में पुलिस को मिली सफलता
- डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
- भेलवाघाटी में बलियारी नदी पर पुल का निर्माण करा रहे संवेदक से मांगी गई थी लेवी
गिरिडीह। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी-हरकुड-गुनियासर रोड व बलियारी नदी पर पुल का निर्माण करा रहे संवेदक से नक्सली के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार अपराधियों में 25 वर्षीय विकास कुमार यादव और 27 वर्षीय धानु सिंह शामिल है। दोनों अपराधी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उक्त जानकारी खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय राणा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी-हरकुड-गुनियासर रोड तथा बलियारी नदी पुल, हरकुंड पकेुल कारपहाड़ी पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक को नक्सली पर्चा देकर फोन से जान मारने की धमकी देते हुए लेवी की मांग की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध भेलवाघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच मे ंजूट गई थी। पुलिस ने तकनिकी साक्ष्य के आधार पर जांच करते हुए मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। जबकि अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।