बाइक चोरी मामले में पीरटांड़ थाना पुलिस को मिली सफलता
- चोरी के 48 घंटे के अंदर बरामद की मोटरसाइकिल, दो गिरफ्तार
- पूछताछ के बाद चोरों के निशानदेही पर अन्य पांच मोटर साइकिल भी किया बरामद
गिरिडीह। बाइक चोरी के मामले में शायद पहली बार पुलिस को इतनी जल्द सफलता मिली है। जी हां पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने अपनी सूझबूझ और काबिलियत से बाइक चोरी की घटना के 48 घंटे के अंदर ही न सिर्फ चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है, बल्कि दो चोरो को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बाइक चोरी की घटना के बाद एक टीम गठन कर गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डूमरी थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया और उसके घर से एक मोटर साइकिल जप्त किया। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरो के निशानदेही पर चोरी के अन्य पांच मोटरसाइकिल पैक नारायणपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया।
17 दिसंबर को हुई थी बाइक चोरी
बताया जाता है कि 17 दिसंबर को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सहारा इंडिया कार्यालय के समीप मधुबन के रहने वाले विनोद कुमार महतो का एक जेएच 10इएफ 4222 नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पीरटांड़ थाना में दर्ज की गई थी। थाना क्षेत्र में बढ़ते बाइक चोरी की घटना को देखते हुए थाना प्रभारी ने टीम गठन कर कार्रवाई की और डुमरी थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ से महादेव टूड्डू पिता मोतीलाल टूडू को मोटर साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। छापेमारी दल में मुख्य रूप से पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि मृत्युंजय कुमार सिंह, चंदन सिंह, हवलदार लखन मांझी, आरक्षि सरोज सिंह यादव, रतीलाल महतो, कुलदीप मंडल, पप्पू कुमार यादव, सर्वानंद कुमार राय शामिल थे।