डुमरी के उप मुखिया हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
- सीआरपीएफ व डुमरी पुलिस ने संयुक्त रूप से दिया अभियान को अंजाम, मंझलाडीह बाजार से नक्सली रवि को दबोचा
- कृष्णा दस्ते का है सक्रिय सदस्य रवि मरांडी, कई मामलों में रहा है संलिप्त
गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी सीआरपीएफ के सातवीं बटालियन और डुमरी पुलिस ने गुरुवार की देर रात संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए हार्डकोर नक्सली रवि मरांडी को दबोचने में सफल रहे। गिरफ्तार नक्सली रवि मरांडी डुमरी थाना के कर्माबहियार गांव का रहने वाला है। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष मिश्रा ने डुमरी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पीरटांड थाना के इलाके के मंझलाडीह बाजार से उस वक्त दबोचा, जब रवि मरांडी बाजार आया था।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली रवि मरांडी हार्डकोर नक्सली है और तीन माह पहले ही डुमरी के उप मुखिया गुड्डू अंसारी हत्याकांड को पीरटांड़ के कृष्णा दस्ते के साथ अंजाम दिया था। इसके बाद से यह फरार चल रहा था। हार्डकोर नक्सली रवि साल 2010 में पीरटांड़ के जिलेबियां मोड के पास एक पुलिया को उड़ाने की घटना में भी शामिल था। इसके खिलाफ तिसरी के तिसरो में 17 सीएलए के कई केस दर्ज है। वहीं डुमरी और पीरटांड़ में भी सीएलए एक्ट के कई मामले दर्ज है। लिहाजा, अब डुमरी थाना पुलिस इस हार्डकोर नक्सली से पूछताछ कर रही है। वैसे रवि मरांडी इन इलाको में कृष्णा दस्ते के लिए सरकारी योजनाओं में लेवी वसूली करने काम करता था। हालांकि इस रवि मरांडी की पत्नी का भी महिला नक्सली होने की बात सामने आई है। लेकिन इसकी पत्नी फिलहाल फरार बताई जा रही है।
विदित हो कि तीन माह पहले ही डुमरी के उप मुखिया गुड्डू अंसारी की हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा कर दी गई थी। डुमरी पुलिस ने मामले में कृष्णा दस्ते को अंजाम दिए जाने की बात कहकर केस दर्ज किया था।