क्म अंक आने पर एसएसवीएम के छात्रों ने किया प्रदर्शन
- छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया भेदभाव का आरोप
गिरिडीह। सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में सफल हुए छात्रों ने मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समक्ष जमकर हंगामा किया। छात्र विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीएसई बारहवीं में विद्यालय प्रबंधन के इशारे पर कम अंक दिये गए हैं। जबकि प्री बोर्ड में पास तक नहीं होने वाले छात्रों को 80 फिसदी से अधिक अंक मिल चुका है। कहा कि विद्यालय के जिन छात्रों ने प्री बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया था, उनका अंक कम कर दिया गया है। ऐसा सिर्फ विद्यालय प्रबंधन के भेदभाव के कारण संभव हो पाया है। छात्रों ने नेगोलिज्म का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों को बताए कि सालों मेहनत करने वाले वैसे वाणिज्य और विज्ञान के छात्र अब कहां जाएंगे, जिनका अंक भेदभाव के कारण कम हुआ है।
- विद्यालय का प्रधानाचार्य ने आरोप को किया खारिज
इधर छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को गलत बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिन्हा ने कहा कि कई ऐसे मेधावी छात्र हैं, जिन्हें कम अंक प्राप्त हुआ है। लेकिन छात्रों द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। विद्यालय प्रबंधन के लिए सभी छात्र एक समान हैं, और प्रबंधन किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकता है। उन्होने कहा कि कम अंक वाले छात्र अगस्त में होने वाले परीक्षा में शामिल होकर अच्छे अंक ला सकते हैं। मौके पर शानू बरनवाल, कुणाल कुमार, विशाल सहित अन्य छात्र मौजूद थे।