घाघरा इंटर सांइस काॅलेज में छात्रों का आंदोलन जारी
- मासिक शुल्क माफ करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे के छात्र
- कोविड-19 के कारण मासिक शुल्क देने में असमर्थ है छात्र
गिरिडीह। बगोदर में संचालित घाघरा इंटर सांइस काॅलेज के छात्रों ने मासिक शुल्क माफ करने को लेकर काॅलेज परिसर में बुधवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गये है। अमरण अनशन में राम कुमार पाण्डेय, अनुज कुमार, शेखर कुमार, फैजान अंसारी, पप्पू कुमार, अवेश अंसारी, प्रेम कुमार शामिल है।
अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा कोविड 19 काल में हमलोगों की आर्थिक स्थित अच्छी नही है। जिसके कारण मासिक शुल्क देने में असमर्थ है। शुल्क माफ करने को लेकर बिते 3 दिसम्बर को प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिये थे। जिसके बाद मंगलवार को हमलोग एक दिवसीय धरना दिये। जिसके बाद भी कोई पहल नहीं होने पर बुधवार से अनिश्चित आमरण अनशन पर बैठ गये। जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठे छात्रों के साथ शमीम अंसारी, चंदन महतो, आनंद कुमार, अशोक कुमार, संगीता कुमारी समेत दर्जनों छात्र बैठे थे।