उसरी बचाओं अभियान से जुड़े लोगों ने उपनगर आयुक्त से की मुलाकात
- ज्ञापन सोंपकर की उसरी नदी के संरक्षण की मांग
- शास्त्री नगर से झरियागादी तक बालू उत्खनन पर लगे रोक
गिरिडीह। उसरी बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को समिति के राजेश सिन्हा, रामजी यादव, शैलेश सिन्हा, शाहनवाज आलम, सुमित राज मौर्य नगर निगम पहुंचे और उप-नगर आयुक्त से मुलाकात कर उसरी नदी के संरक्षण के लिए मांग पत्र सौंपा। समिति के द्वारा सौपे मांग पत्र में शास्त्री नगर से झरियागादी तक बालू उत्खनन पर रोक लगाते हुए विभिन्न जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने की मांग की गई। उसरी के दोनों किनारों पर पीसीसी पथ निर्माण कराने के साथ ही शहरी क्षेत्र में घटते जलस्तर को रोकने के उद्देश्य से नदी में जगह-जगह चेक डेम बनाकर नदी का पानी रोकने की मांग की गई।
उसरी बचाओं अभियान को अंजाम तक पहुंचायेगा समिति
मौके पर उसरी बचाओ समिति के राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी शहर की जीवन दायिनी नदी है, जिसे बचाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि उसरी को बचाने के लिए समिति के लोग पूरे दमखम के साथ इस आंदोलन को अंजाम तक पहुचायेंगे।
Please follow and like us: