झामुमो की राज्य कमिटी ने कोडरमा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रो0 जयप्रकाश वर्मा को किया पार्टी से आउट
- पार्टी के केन्द्रीय महासचिव पत्र जारी कर प्रो वर्मा को सभी पद से किसा निलंबित
गिरिडीह। झामुमो से बगावत कर कोडरमा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा को आखिरकार झामुमो की राज्य कमिटी ने पार्टी से निलंबित करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दिया है। यह कार्रवाई शनिवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने की और आदेश की कॉपी को उन्होंने पार्टी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ ही कोडरमा के जिलाध्यक्ष विरेनद्र पांडेय को भी भेजा है।
जारी आदेश पत्र में झामुमो के महासचिव बिनोद पांडेय ने कहा है कि पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने पार्टी लीक से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। ऐसे में झामुमो इसे सहन नहीं करने वाली है क्योंकि कोडरमा लोकसभा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह को झामुमो का पूरा समर्थन हैं। इसलिए पार्टी सूप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को पार्टी के हर पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
विदित हो की कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़ने की उम्मीद में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने भाजपा को छोड़कर झामुमो में शामिल हुए थे, लेकिन कोडरमा लोकसभा सीट इंडी गठबंधन के तहत माले के पाले में जाने के कारण झामुमो से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को टिकट नही मिला। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों के काफी चककर लगाए पर कोई फायदा नही हुआ। ऐसे में नाराज पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया।