LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विभागीय लापरवाही के कारण गुमगी में सड़क की स्थिति दयनीय

  • लोगों ने श्रमदान कर सड़क पर बने गड्डे का भरा
  • पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता पर लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गिरिडीह। तिसरी-गिरिडीह-गांवा मुख्य पथ गुमगी में पीडब्लूडी सड़क पूरी तरह जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण लोगों का आवागमण में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणो ने रविवार को श्रम दान कर सड़क मरम्मत करने का कार्य किया। गुमगी पुराने पुल से बाईपास सड़क मोड़ तक एक किमी से अधिक तक सड़क के कई हिस्सा में बड़े-बड़े गड्ढा बन गया है। गड्ढे में पानी जमाव होने से तालाब बन जाता है। जिससे आवागमन में भारी परेशानी होने के कारण दर्जनांे बाजार के व्यवसायी व ग्रामीणो के सहयोग से सड़क का मरम्मत पत्थर व मोरम डाल कर की गई।

समाजसेवी नरेश यादव ने कहा कि स्थानीय विधायक व सांसद से उक्त पथ की मरम्मत हेतु अनुशंसा करवा कर पीडब्लूडी के कार्यालय में आवेदन देने के दो माह बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्यपालक अभियंता की लापरवाही के कारण सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन ओर बदत्तर हो गई है। आवागमन में दो से चार पहिया वाहनों को भारी दिक्कत हो रही है। दूसरे में उक्त सड़क काफी ऊँचाई पर रहने से बड़ी बड़ी सर्विस बस कलकत्ता रांची जाने वाले को ओर परेशानी होती है। ग्रामीणो ने सर्वसम्मति से सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया। जिसमें गुमगी बाजार के व्यवसायी का अहम योगदान रहा। सड़क मरम्मत में जेसीबी को भी लगाया गया।
श्रमदान मे नरेश यादव, अनुग्रह गुप्ता, उत्तम गुप्ता, कुंदन साव, यूसुफ खान, सुधीर राय, अरविंद गुप्ता, धीरज साव, नीरज साव, प्रदीप गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण व व्यवसायी का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons