राहुल और सोनिया को ईडी से पूछताछ के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
गिरिडीहः
नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी से मिले सम्मन का विरोध गिरिडीह में भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर किया। पपरवाटांड स्थित न्यू समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के नेत्तृव में हुए प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हसनैन अली, उपेन्द्र सिंह, पोरेशनाथ मित्रा, अशोक विश्वकर्मा, निजाम अंसारी, उच्चतम चाौधरी, निसार खान, धनजंय सिंह समेत कई कांग्रेस नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार की विफलता जब सामने आने लगी। तो अब ईडी के सहारे मोदी सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को तंग करने के प्रयास में जुट गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ईडी लगाएं, या किसी और एजेंसियों का इस्तेमाल करे। कांग्रेस नेता हार मानने वालों में से नहीं है। बल्कि मोदी सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से लड़ेगें। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी एनडीसी को सौंपा।