LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

राहुल और सोनिया को ईडी से पूछताछ के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

गिरिडीहः
नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी से मिले सम्मन का विरोध गिरिडीह में भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर किया। पपरवाटांड स्थित न्यू समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के नेत्तृव में हुए प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हसनैन अली, उपेन्द्र सिंह, पोरेशनाथ मित्रा, अशोक विश्वकर्मा, निजाम अंसारी, उच्चतम चाौधरी, निसार खान, धनजंय सिंह समेत कई कांग्रेस नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार की विफलता जब सामने आने लगी। तो अब ईडी के सहारे मोदी सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को तंग करने के प्रयास में जुट गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ईडी लगाएं, या किसी और एजेंसियों का इस्तेमाल करे। कांग्रेस नेता हार मानने वालों में से नहीं है। बल्कि मोदी सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से लड़ेगें। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी एनडीसी को सौंपा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons