कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
- कलश यात्रा में 501 महिलाए व युवतियों हुई शामिल, जय श्रीराम के जयकारे से गुंजा इलाका
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पलमरुआ गांव के मंडप प्रांगण में सात दिवसीय पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह भव्य मेला की शुरूआत सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुई। जिसमें 501 महिलाए व युवतियां शामिल हुई। कलश यात्रा में ढोल, बैण्ड पार्टी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम का नारा लगाते हुए पलमरुआ, अडसार, नैयादिह, चंदौरी सहित कई गांव का भ्रमण किया। कलश यात्रा के पश्चात अयोध्या से आये आचार्य रितुराज महाराज, उपाचार्य चंदन शास्त्री सहयोगी राधेश्याम शास्त्री, विवेक शास्त्री, धीरज शास्त्री व शिवम शास्त्री ने पंचांग पूजन व विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कराई गई।
बताया गया कि यज्ञाचार्य चंदन पांडेय के नेतृत्व में पूजा पाठ व कथा सम्पन्न होगी। कथा वाचक के रूप में धर्ममानश जी महाराज, कथा वाचिका मानश किंगकरी मिथलेश्वरी शास्त्री द्वारा श्रीराम, हनुमान व नारायण पर प्रवचन शाम को देंगे। पूजा स्थल पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें आकर्षक झूला व मनोरंजन के कई स्टॉल भी लगाए गए है।
कलश यात्रा को सफल बनाने के लिये पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआइ अभिमन्यु कुमार, मुखिया पति मुस्तकीम अंसारी, पूजा समिति के सह भाजपा नेता रविन्द्र पंडित, तिसरी मुखिया किशोरी साव, मोहन बरनवाल, संजय साहू, गोपाल बरनवाल, राजू साव, रंजीत दास, राजेश साव, सागर साव, अर्जुन साव, मनोज दास सहित दर्जनों पूजा समिति के युवाओं व पुलिस का सहयोग रहा।