द आरभीएस मैनेजमेंट ने किया शिक्षक, अभिभावक संग बैठक
कोडरमा। द रामेश्वर वैली स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा शनिवार को अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्कूल मैनेजमेंट टीम के अलावे अभिभावक, कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षक एवं बच्चे शामिल हुए।
फिलहाल आनलाईन क्लास ही एकमात्र विकल्प, न करें नजरअंदाज
इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा दी जा रही शिक्षा सराहना की। स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने अभिभावकों से कहा कि इस महामारी में आनलाईन शिक्षा ही एक विकल्प है, अभिभावक इसे नजर अंदाज न करें। प्राचार्या रश्मि प्रवीण बर्णवाल ने कहा कि इस कोरोना काल मे पिछले सत्र से बच्चों की पढ़ाई पर स्कूल बंद होने के कारण बुरा प्रभाव पड़ा है। वहीं द आरभीएस स्कूल आनलाईन शिक्षा प्रदान कर बच्चों को शिक्षा दे रही ह,ै जिससे बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी पूरी तरह संतुष्ट हैं और निरंतर बच्चो की संख्या बढ़ रही है। इस कोरोना काल में भी द आरभीएस स्कूल लगातार बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है साथ ही अभिभावकों को साथ लेकर कैसे शिक्षा को और बेहतर तरीके से बच्चो तक पहुंचाया जाए इसके लिए भी प्रयासरत है।
पूर्व सत्र की कमी को स्कूल प्रबंधन ने किया दूर
अभिभावकों ने कहा कि आफलाइन पढ़ाई की जो कमी पिछले सत्र में देखने को मिली उसे द रामेश्वर वैली स्कूल के द्वारा इस सत्र में आनलाइन कक्षा के माध्यम से दूर कर दिया गया है। आनलाईन मीटिंग में कक्षा 1 से रोली, आलोक, समृद्धि कक्षा 2 से आराध्या कंदवे, शिवराज, अभय कक्षा 3 से अन्य, अर्पिता, आदर्श कक्षा 4 से आर्य, सक्षम, आराध्या, आरुषि कक्षा 5 से तेजस, तनमय, श्रीनिका, ज्योति, निपुण, प्रशांत कक्षा 6 से कीर्ति, निधि, अनवी कक्षा 7 से प्रिय, साक्षी, दीपिका कक्षा 8 से रिया, आदित्य, सतीश, खुशी के अभिभावक मौजूद थे। वहीं स्कूल की शिक्षिका कोमल, मनाली, श्रुति, एकता, अनिल, आकाश, अर्चना व रश्मि मौजूद थी।