LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में जमुआ प्रेस क्लब ने अनुमंडल कार्यालय में दिया धरना

  • राज्यपाल के नाम खोरीमहुआ एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
  • कहा सरकार को पत्रकार के सुरक्षा की देनी होगी गांरटी
  • पत्रकारों का 20 लाख का बीमा कराने की मांग

गिरिडीह। झारखंड में अपराधियों व दबंगों द्वारा पत्रकारों पर किये जा रहे लगातार हमले के े विरोध में जमुआ प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने बुधवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता सुधीर सिन्हा ने किया। जबकि संचालन सुधीर द्विवेदी ने किया।

धरना को सम्बोधित करते हुए पत्रकार विजय चौरसिया ने कहा कि हर जुल्म सितम पर हमारी कलम भारी है और हर बुराई को बेआबरू करने के लिए अंतिम सांस तक हमलोग लिखेंगे। कहा कि सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी देने के साथ ही पत्रकारों की कम से कम 20 लाख का बीमा करानी चाहिए। बीमा की पूरी प्रीमियम सरकार को भरनी चाहिए।

धरना में सुधीर सिन्हा, प्रवीण कुमार, लक्ष्मण मण्डल, रामचन्द्र हजरा, आशीष कुमार, सुनील वर्मा, प्रमोद गुप्ता, जफर इक़बाल, बद्री यादव, दीपक रोमियो, रवि राजा, विकास, शुभम सौरभ सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons