गिरिडीह के बड़ा चाौक स्थित सियाराम हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हुआ अनुष्ठान
गिरिडीहः
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरा गिरिडीह राम की भक्ति में डूबा हुआ है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाका भगवा ध्वज पट चुका है। तो बड़ा चाौक स्थित सियाराम हनुमान मंदिर में ही अनुष्ठान लगातार जारी है। शनिवार को ही मंदिर परिसर में कई अनुष्ठान किया गया। पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। इस दौरान काशी से आएं आचार्य मनोज पांडेय के मंत्रोच्चार के बीच यजमान अजय साव ने सपत्नीक और यजमान दीपक यादव ने मौके पर पूजा पाठ किया। जबकि रविवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा के साथ झांकी निकाला जाना है। झांकी में भगवान राम, माता सीता के साथ भगवान लक्ष्मण और संकट मोचन हनुमान भी शामिल होगें। पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई। इधर अनुष्ठान सफल बनाने में राकेश मोदी, मुकेश जालान और गोपाल भदानी, संतोष गुप्ता की भूमिका खास रही।
Please follow and like us: