LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

क्रियात्मक शोध विषय पर शोध गोष्ठी का किया गया आयोजन

  • विद्या भारती के चार आयामों में शोध एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयाम: उदय शंकर उपाध्याय

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को क्रियात्मक शोध विषय पर शोध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता स्थानीय विद्वत परिषद के संरक्षक तथा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष उदयशंकर उपाध्याय ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयशंकर उपाध्याय ने कहा कि विद्या भारती के चार आयामों में शोध एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयाम है। क्रियात्मक शोध के माध्यम से शिक्षण की समस्याओं का सफलतापूर्वक समाधान किया जा सकता है। उन्होंने सभी आचार्य-दीदीजी को क्रियात्मक शोध को व्यवहारिकता में अपनाकर शैक्षिक समस्याओं को सुलझाने हेतु प्रेरित किया।

मौके पर प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने कहा कि विद्या भारती योजना में शोध अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे पठन-पाठन में आ रही समस्याओं का सम्यक समाधान होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शोध पर विशेष बल दिया गया है। यह निरंतर शिक्षण व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया है। विभाग शोध प्रमुख अजित कुमार मिश्र ने गोष्ठी में उपस्थित आचार्य बंधु-भगिनी को पीपीटी के माध्यम से क्रियात्मक अनुसंधान के महत्व एवं उसके विभिन्न आयामों की जानकारी दी।

शोध गोष्ठी के सफल बनाने में संकुल शोध प्रमुख मोनिका सिंह, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र लाल बरनवाल सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons