रामनवमी समेत सारे त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह के पुलिस पदाधिकारियों को जीएस अवार्ड का एसपी ने किया अनुशंसा
लाईसेंसीधारक हथियार मालिकों को सौंपने का थानेदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश
गिरिडीहः
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस ने खास क्राइम मीटिंग आयोजित किया। न्यू समारहणालय के पुलिस सभा कक्ष में हुए अपराध समीक्षा बैठक का नेत्तृव एसपी अमित रेणु ने खुद किया। तो बैठक में डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी भी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में सबसे पहले महीने भर पुलिस की उपलब्धियों को लेकर चर्चा किया गया। जबकि बैठक में एसपी ने हर पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिले के हर थाना प्रभारी हथियारों के लाईसेंसीधारकों को थाना मंे हथियार सौंपने का नोटिस जारी करे। इस मामले में एसपी ने हर थानेदारों को कड़ा निर्देश दिया कि किसी सूरत में लापरवाही नहीं हो। क्योंकि पहले चरण का अधिसूचना शनिवार को जारी होना है। इस दौरान एसपी ने थानेदारों को हर वैसे असमाजिक तत्वों को 107 का भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिनके खिलाफ मारपीट और क्षेत्र में शांति भंग करने से जुड़ा केस दर्ज हो।
वैसे एसपी ने बैठक मंे जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों को शांतिपूर्वक रामनवमी त्योहार बीतानें को लेकर बधाई देते हुए कहा कि हर त्योहारों को शांति के साथ गुजारने में गिरिडीह पुलिस ने बेहद सक्रियता दिखाया। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना का नहीं होना, जिले के पुलिस अधिकारियों के गंभीरता को दिखाता। लिहाजा, एसपी ने बैठक में ही सभी अधिकारियों को राज्य पुलिस मुख्यालय से जीएस रिवार्ड दिलाने की अनुशंसा की बात कहा। हालांकि चुनाव को लेकर ही एसपी ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती बरतने और शराब के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज, डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा, डुमरी सर्किल इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल और महिला थाना प्रभारी मनिता कुमारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।