LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मैथन पाॅवर लिमिटेड और गिरिडीह झामुमो के खिलाफ माले साथ ट्रक मालिकों और डीओ होल्डरों ने किया आंदोलन तेज

गिरिडीहः
मैथन पाॅवर लिमिटेड एमपीएल के खिलाफ ओपेनकाॅस्ट में गिरिडीह के ट्रक मालिकों और डीओ होल्डरों का धरना शुक्रवार को नौंवे दिन जारी रहा। तो नौंवे दिन एमपीएल और झामुमो के खिलाफ भाकपा माले भी धरना में शामिल हुआ। इसे पहले माले नेताओं ने इलाके में लाल झंडे के साथ जुलूस निकाल कर एमपीएल और झामुमो के खिलाफ हल्ला बोला। और जमकर नारेबाजी की। जुलूस धरना स्थल पहुंचा, जहां माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने एमपीएल की नीति को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि उसके शर्त पर एक भी छंटाक कोयला नहीं उठने दिया जाएगा। पहले 40 फीसदी कोयला यहां के डीओ होल्डरों के साथ ट्रक मालिकों के लिए सुरक्षित करना होगा। इसके बाद कोयला उठाव होने दिया जाएगा। माले नेता राजेश सिन्हा ने एमपीएल को गिरिडीह कोलियरी लूटने वाला कंपनी बताते हुए कहा कि झामुमो के सत्ता में होने का गलत फायदा कंपनी उठाना चाहती है। यह हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी फिलहाल ओपेनकाॅस्ट धरना में चल रहा है। तो हालात में कोलियरी प्रबंधन और एमपीएल सुधार नहीं लाती है तो इसे बड़ा जनादोंलन चलाया जाएगा। और इलाके के गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को एमपीएल के खिलाफ जन-जागरण अभियान छेड़ा जाएगा। तो झामुमो की गंदी राजनीति को भी नहीं चलने दिया जाएगा। इधर धरने में ट्रक मालिक राजेन्द्र यादव, कंपू यादव, कमलचंद साहु, राजेन्द्र प्रसाद राय, अयज यादव, सुरेश राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons