बरसात में तिसरी से सिजुआ जाने वाली कच्ची सड़क का हाल बेहाल
- ग्रामीणों को आवागमण में हो रही परेशानी, जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय पंचायत अंतर्गत सीजुआ गांव जाने का रास्ता लगातार बारिश से बदहाल हो गया है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस गांव के लोग कच्ची और ऊबड़ खाबड़ सड़क से आवागमण करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क में पीसीसी के लिए मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार गुहार लगा चुके है। मनरेगा से पूर्व में कई बार मिट्टी मोरम का कार्य तो किया गया, लेकिन बरसात के बाद सड़क की स्थिति जस की तस हो जाती है।
ग्रामीण संजय शर्मा की माने तो मुख्य सड़क से मात्र आधा किमी दूर सिजूआ गांव बसा हुआ है। मुख्य सड़क और गांव के दोनांे किनारा डाउन है जिसके कारण बरसात के समय रास्ता काफी खराब हो जाता है। बाइक से आवागमन करने पर हमेशा खतरा बना रहता है। वहीं अर्जुन ठाकुर ने कहा कि आम सभा में सिजुआ गांव तक पीसीसी सड़क के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई पहल नही की गई है। पंचायती राज में भी सड़क की दुर्दशा की ओर मुखिया का ध्यान नही है। सिजुआ गांव में लगभग पचास घर बसा हुआ है।